गुरुवार, 4 मई 2017

5 मई को बालू आएगी मानवाधिकर संगठन एनसीएचआरओ दिल्ली की टीम



 कैथल। मानवाधिकार संगठन एन-सी-एच-आर-ओ दिल्ली की एक टीम 05 मई 2017 गांव बालू का दौरा करेगी और सभी सम्बंधित  पक्षों से बातचीत करेगी । दलित उत्पीड़न घटना में घायलों व दलित परिवारों से मिलकर 1 मई की घटना में दलित बस्ती में हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगाा और घटनास्थल का दौरा करने के बाद फैक्ट फांइडिंग टीम जिसमें संगठन की दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष और दिल्ली विश्वविद्यालय की शोधार्थी अशोक कुमारी, महासचिव अन्सार इन्दौरी, सदस्य खालिद सफैुल्लाह व सिद्दकी काप्पन आदि प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं, जिला मुख्यालय पर प्रेस सम्मेलन को संबोधित करेगी । जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों से दलित उत्पीड़न की घटना के बाद उठाए गए कदमों की जानकारी ली जाएगी । 

यदि हरियाणा से भी कोई सामाजिक कार्यकर्ता इस टीम का हिस्सा बनना चाहता है तो कृपया चेम्बर नम्बर 99, अधिवक्ता चेम्बर परिसर, जिला अदालत  कैथल पर 5 मई 2017 को 10 बजे से पहले रिर्पोट करें । फोन नं0 7404552709 पर भी संपर्क करके जानकारी दी सकती है ।

कोई टिप्पणी नहीं: